बल्ला और पैर दोनों हवा में, क्रीज में पहुंचने के बावजूद रन आउट हुई भारतीय बल्लेबाज; देखें वीडियो

Neeraj
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Harleen Deol runout against England: बीती रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे निकल आया। पर दाएं हाथ की बल्लेबाज हरलीन देओल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल हरलीन इस मैच के दौरान रन आउट हो गईं वो भी अपनी गलती से। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल और स्मृति मांधना ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। तीसरे नंबर पर आईं हरलीन देओल ने टीम के स्कोर में अहम 27 रन जोड़े पर वह 22वें ओवर में रन आउट हो गई। यह रनआउट मेजबान टीम के किसी प्लेयर के बहुत अच्छे थ्रो की वजह से नहीं हुआ बल्कि हरलीन की खुद की वजह से हुआ।

Ad

दरअसल हरलीन ने शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़ी। वह तेजी से दौड़कर लाइन से आगे ही पहुंच गई थी लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगी तब हरलीन का पैर हवा में था। उन्होंने बैट को भी ग्राउंड से नहीं लगाया था। फील्ड अंपायर तुरंत फैसले के लिए थर्ड अंपायर की ओर बढ़े। ग्राउंड में लगी बड़ी स्क्रिन में दिखा कि कैसे हरलीन का पैर और बल्ला हवा में था। थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया।

Ad

भारत जीता, सीरीज में 1-0 से आगे

हरलीन का इस तरह से आउट होना सभी फैंस को काफी वक्त तक याद रहेगा। बहरहाल भारत जीत गया। इंग्लैंड द्वारा मिले 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय ओपनर्स प्रतिका रावल और स्मृति मांधना के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। दोनों की जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह महिला वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी जोड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 84.6 की औसत एक हज़ार रन पूरे किए।

48 रन की पारी खेलने वाली जेमिमाह रॉड्रिग्स अपने अर्धशतक से चूक गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर दीप्ति शर्मा ने बनाया। 62 रन की पारी में दीप्ति ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। नतीजतन भारत ने मेजबान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications