MI Women beat RCB Women in WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को रोमांचक मैच में चार विकेट से हराया है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी (81) की बदौलत 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (50) के शानदार अर्धशतक और अमनजोत कौर के नाबाद 34 रनों की पारी के दम पर एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। अपने घर में पहले ही मैच में RCB को मिली ये हार उन्हें काफी चोट पहुंचाएगी क्योंकि इस मैच में अधिकतर समय तक उन्होंने पकड़ बनाए रखी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को कप्तान स्मृति मंधाना ने आतिशी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन 13 गेंदों में 26 रन बनाने के बाद वह कैच आउट हो गई। इसके बाद RCB ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 57 के स्कोर पर ही उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहां से पेरी ने एक छोर संभाला और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। 43 गेंद की अपनी पारी में पेरी ने 11 चौके और दो छक्के लगाए। उन्हें दूसरे छोर से अधिक सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। अमनजोत कौर ने MI के लिए तीन ओवर में 22 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने नौ के स्कोर पर ही यास्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट सिवर-ब्रंट ने मिलकर तेजी से रन बनाए। मैथ्यूज 10 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन सिवर-ब्रंट ने केवल 21 गेंद में 42 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत के साथ मिलकर 62 रनों की एक ऐसी साझेदारी की जिसने मैच को पलट दिया। हरमनप्रीत ने 38 गेंद में 50 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेते हुए 18वें ओवर में मैच को एक बार फिर से पलटा। हालांकि, 19वें ओवर में अमनजोत ने दो छक्के लगाकर मैच फिर से MI के पाले में ला दिया।