Harmanpreet Kaur Injury: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत टीम ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में पाकिस्तान बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी फिसड्डी साबित हुई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारत टीम ने इस टारगेट को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान वह इंजरी का शिकार हुईं, जिसके चलते अब भारतीय खेमा टेंशन में है।
हरमनप्रीत कौर हुईं चोटिल
दरअसल, टीम इंडिया जब जीत हासिल करने से महज 2 रन दूर थी, तो उसी दौरान हरमनप्रीत कौर ने स्टंपिंग के दौरान खुद का विकेट बचाने के लिए डाइव लगाई। वो आउट होने होने से बच गईं, लेकिन इंजरी का शिकार हो गईं। उनकी गर्दन में मोच आई है। इंजरी के चलते हरमनप्रीत कौर को रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। हरमनप्रीत कौर के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वो कितने ज्यादा दर्द में हैं।
हरमनप्रीत कौर की इंजरी को लेकर अब तक कोई भी आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर ना हो। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अपने कप्तान की जरूरत पड़ेगी।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की न्यूजीलैंड के विरुद्ध की थी, जिसमें भारत को 58 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके टीम इंडिया अपनी उम्मीदों को बरकरार रखे हुए हैं।
सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का करने के लिए भारतीय टीम को अगले दोनों मैच जीत होंगे। भारत को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जो कि 9 अक्टूबर को खेला जाना है। इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।