Harmanpreet Kaur shares POTM with Kranti Goud: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के साथ शेयर किया। युवा तेज गेंदबाज क्रांति ने सीरीज का नतीजा तय करने वाले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और छह विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय कप्तान ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड साझा किया। साथ ही एक खास संदेश लिखी गेंद भी दी। इस गेंद पर हरमनप्रीत के साइन के साथ लिखा था, ‘प्रिय क्रांति, तुम एक स्टार हो’। क्रांति गौर का कहरइस संदेश के साथ गेंद पर क्रांति के इस मैच के गेंदबाजी आंकड़े भी दर्ज थे। उन्होंने 9.5 ओवर में एक मेडेन के साथ 52 रन देते हुए छह विकेट अपने नाम किए। अब क्रांति वुमेन वनडे इंटरनेशनल में छह विकेट हॉल लेने वाली चौथी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। इस लिस्ट में वह सबसे युवा प्लेयर हैं। झूलन गोस्वामी के बाद क्रांति इंग्लैंड के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं। झूलन ने साल 2005 में ये कारनामा किया था। हरमन ने 18 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ में कहा,"मुझे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। मैं ये क्रांति के साथ शेयर करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने आज अपने करियर के बेस्ट स्पेल्स में से एक डाला है। मुझे लगता है कि एक बॉलर के रूप में ये बेहतरीन उपलब्धि है। भारतीय टीम जाने कब से ऐसी तेज गेंदबाज के लिए परेशान थी। वह अपने साथ महिला प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट का अनुभव लेकर आईं और यहां उसका बढ़िया इस्तेमाल किया। मैं सोचती हूं कि वो ये अवॉर्ड शेयर करना डिजर्व करती हैं। मुझे उनकी बॉलिंग देखकर सच में बहुत अच्छा लगा।"भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहाससीरीज की बात करें तो T20I में 3-2 की जीत के बाद भारतीय महिलाओं ने वनडे सीरीज भी जीत ली है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की शुरुआत चार विकेट की जीत के साथ की थी। हालांकि दूसरे मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद सीरीज का फैसला तीसरे मैच में हुआ। भारत ने इस मैच को 13 रन से जीता।