IND vs SL: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज टीम इंडिया अपना तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेले हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों बल्लेबाजों ने अपना पहला अर्धशतक लगाया।
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को दिलाई मजबूत शुरुआत
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। शेफाली और मंधाना की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 98 रन की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, शेफाली 40 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी पारी में चार चौके शामिल रहे। दोनों का विकेट 98 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत का शो देखने को मिला। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हरमन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का उनके बल्ले से निकला। वहीं, जेमिमा रॉड्रिक्स सिर्फ 10 रन ही बना पाईं। कंचना ने उन्हें 128 के स्कोर पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। ऋचा घोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारतीय टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 172/3 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से कंचना और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब हो कि अब टीम इंडिया की किस्मत का फैसला गेंदबाज करेंगे, क्योंकि उन्हें श्रीलंका को इस टारगेट तक पहुंचने से रोकना होगा। अगर भारतीय टीम इस मैच में हार जाती है, तो उसका टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट जाएगा। हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देने में सफल रही थी। अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।