इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की पहली पारी 657 रनों पर सिमटी। मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक ठोके जिसकी बदौलत इंग्लैंड इतना बड़ा स्कोर बना पाने में सफल रही।
मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने 506/4 का स्कोर खड़ा किया था जोकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सऊद शकील के खिलाफ एक ओवर में छह चौके जड़ने का शानदार कारनामा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने थे। मैच के दूसरे दिन भी ब्रूक ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दरअसल, मैच के दूसरे दिन ब्रूक ने पाकिस्तानी युवा गेंदबाज ज़ाहिद महमूद के एक ओवर में 27 रन बनाये और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। 23 वर्षीय युवा इंग्लिश बल्लेबाज ने महमूद के ओवर की पहली पांच गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाए, जबकि आखिरी गेंद पर 3 रन दौड़कर हासिल किये। इस तरह उन्होंने एक ओवर में 27 रन बनाये।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
मेहमान टीम के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बना लिए हैं और पाकिस्तानी टीम अभी भी 476 रन पीछे है। पाक टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक (89) और इमाम उल हक (90) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। हालाँकि, मेजबान टीम अभी भी मेहमान टीम से मैच में काफी पीछे है।