'इसकी शुरुआत भारत ने की'- लॉर्ड्स टेस्ट में हुए विवाद के लिए हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया पर मढ़ा दोष 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Harry Brook Blames Team India for Lords Test Controversy: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय और इंग्लैंड के प्लेयर्स बीच जमकर बवाल देखने को मिला था। हैरी ब्रूक ने इस बवाल को शुरू करने के लिए भारतीय टीम पर दोष मढ़ा है। उनका कहना है कि भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन के खेल के अंत से पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट के खिलाफ जिस तरह का रवैया दिखाया था। ये उसी का नतीजा था।

Ad

दरअसल, तीसरे दिन के खेल के खत्म होने से पहले इंग्लैंड टीम को अपनी दूसरी पारी में एक ओवर खेलना था। हालांकि, जैक क्रॉली और बेन डकेट चालाकी दिखाते हुए जानबूझकर समय बिताने का प्रयास कर रहे थे, ताकि उन्हें पूरा ओवर न खेलना पड़े। इसी चीज से भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी ज्यादा चिढ़ गए थे और उन्होंने दोनों ओपनर्स की जमकर स्लेजिंग भी की। मोहम्मद सिराज भी इस दौरान कप्तान का पूरा साथ देते दिखे थे।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में हैरी ब्रूक ने इस वाकये के बारे में बात की और कहा,

"हमने देखा कि वो लोग क्रीप्स (जैक क्रॉली) और डकी (बेन डकेट) पर ताव खा रहे थे, तो हमने आपस में थोड़ी बातचीत की और सोचा कि हम एक टीम हैं, तो क्यों न एकजुट होकर उनके साथ खड़े हों। फिर हम सभी ने मैदान पर पलटवार किया।"

इसमें मजा आया...

Ad

गौरतलब हो कि इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियो ने भारत की दूसरी पारी के दौरान कई प्लेयर्स की स्लेजिंग करने की कोशिश की। ब्राइडन कार्स और आकाशदीप के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। हैरी ब्रूक से जब पूछा गया कि क्या यह वाकये खेल के लिए सही रहे? तो उन्होंने कहा,

"इसे लेकर फैंस की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही। मुझे बहुत तारीफें मिलीं, सभी ने कहा कि यह देखने लायक था। ऐसा लग रहा था जैसे मैदान पर 11 बनाम 2 का मुकाबला हो रहा हो। मजा आया। थोड़ा थकाने वाला जरूर था, लेकिन हां, अच्छा लगा। इसने फील्डिंग को काफी ज्यादा मजेदार बना दिया।"

बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस समय सीरीज में 2-1 लीड हासिल चुकी है। अब उसकी कोशिश मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। दूसरी तरफ, गिल की सेना सीरीज में बरकरार रखने के लिए दम दिखाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications