Harry Brook becomes joint most test hundreds in Pakistan by visiting batters: इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे (PAK vs ENG) की शुरुआत हो चुकी है और दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भी बल्लेबाजों की चांदी हुई और इंग्लैंड की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान के 556 के स्कोर के जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पारी में अब तक दो शतक देखने को मिले, जिसमें एक जो रुट के बल्ले से आया, जबकि दूसरा शतक हैरी ब्रूक ने बनाया। ब्रूक ने पाकिस्तान में अपना दबदबा कायम रखा है और पिछले दौरे की फॉर्म को बरकरार रखा। शतक के दम पर इस युवा बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
पाकिस्तान में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हैरी ब्रूक ने पिछले पाकिस्तान दौरे पर तीन शतक जड़े थे और अपनी टीम की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया था। अपनी उसी फॉर्म को ब्रूक ने इस दौरे पर भी बरकरार रखा और अपने चिरपरिचित अंदाज में 118 गेंद पर टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया। पाकिस्तान की सरजमीं पर ब्रूक का यह चौथा टेस्ट शतक है। इस तरह ब्रूक ने पाकिस्तान में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत के मोहिंदर अमरनाथ और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा की बराबरी कर ली। इन दोनों के नाम भी पाकिस्तान में 4-4 टेस्ट शतक दर्ज हैं। हालांकि, इनकी तुलना में ब्रूक ने बेहद कम पारियां ही खेली हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने सिर्फ 6 पारियों में ऐसा कर दिया, जबकि अमरनाथ ने 18 और डी सिल्वा ने 17 पारियां ली थीं।
ऐसे में अगर हैरी ब्रूक मौजूदा दौरे पर एक और शतक बनाते हैं तो वह फिर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। ब्रूक ने टेस्ट डेब्यू 2022 में ही किया था लेकिन सिर्फ 2 साल में ही वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अहम स्थान बना चुके हैं।