IND vs ENG, Oval Test 2nd Session Report: लंदन के ओवल में हो रहे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जीत की कगार पर खड़ी है। भारत के 374 रनों के टारगेट का पीछा करने में इंग्लिश टीम को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हो रही। चौथे दिन के दूसरे सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 66 ओवर में 317/4 का स्कोर बना लिया। टी ब्रेक तक जो रूट 98 और जैकब बेथल 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीत के लिए इंग्लैंड को अभी 57 रनों की दरकार है और भारत को 5 विकेट लेने हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट के कारण पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं।ब्रूक और रूट ने भारतीय गेंदबाजों को किया बेबसचौथे दिन का दूसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा, इसकी वजह हैरी ब्रूक और जो रूट रहे। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया। ब्रूक ने सिराज के हाथों मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और शतक जमा दिया। उन्होंने शतक पूरा करने के सिर्फ 91 गेंदें लीं। ब्रूक अब भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।शतक पूरा होने के बाद ब्रूक ने रन बनाने की गति को बढ़ाने का प्रयास किया और इसी चक्कर में उनका विकेट गिर गया। आकाशदीप ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। हालांकि, सिराज और टीम को ब्रूक के आउट होने की बिल्कुल भी खुशी नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने अपना काम कर दिया था। ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।जो रूट शतक से 2 रन दूरब्रूक के आउट होने के बाद जैकब बेथल क्रीज पर उतरे हैं और अपना खाता खोल लिया है। ब्रूक के शतक के बाद अब रूट का भी शतक पूरा होने वाला है। उन्होंने टी ब्रेक होने से पहले 98 रन बना लिए थे और अब उन्हें सेंचुरी पूरी करने के लिए 2 रन चाहिए। रूट अगर शतक लगा देते हैं, तो ये मौजूदा सीरीज में उनका तीसरा शतक होगा। इंग्लैंड के प्लेयर्स जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे ये तो साफ है कि उनकी जीत लगभग पक्की हो गई है। अब कोई चमत्कार ही भारत को ये मुकाबला जितवा सकता है।