Harry Brook Hundred Oval Test IND vs ENG: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। चौथे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने इस उम्मीद के साथ की थी कि वह जल्द से जल्द से इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर जीत दर्ज कर लेगी, अब भारत के हाथ से मैच निकलता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जाता है, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार अंदाज में शतक जड़ दिया। ब्रूक को 19 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की वजह एक लाइफलाइन मिली थी, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए शतक लगाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया।ब्रूक ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 12वां शतकहैरी ब्रूक ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था और 53 रनों की पारी खेली थी। उन्हने अपनी फॉर्म को दूसरी पारी में भी बरकरार रखा और सेंचुरी पूरी कर ली, जो उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक भी है। ब्रूक ने शुरुआत से ही आक्रामक अप्रोच अपनाया और जब उन्हें जीवनदान मिला तो वह और भी खतरनाक बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने 39 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया और फिर 91 गेंदों में शतक जड़ दिया।भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक बनायाहैरी ब्रूक ने अपनी इस 91 गेंदों पर सेंचुरी की मदद से भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जगह बना ली है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बेन डकेट हैं, जिनके नाम 88 गेंदों में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक दर्ज है। वहीं, टॉप पर जेमी स्मिथ मौजूद हैं, जिन्होंने 80 गेंदों में यह कारनामा किया था।बता दें कि जब हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे तब इंग्लैंड का स्कोर 106/3 था लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया और जो रूट के साथ मिलकर 195 रनों की साझेदारी की। ब्रूक ने आउट होने से पहले 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। अब इंग्लैंड को 100 से भी कम रन जीत के लिए चाहिए। संभवतः चाय के बाद इंग्लैंड को मैच जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। इंग्लैंड अगर यह मैच अपने नाम कर लेता है तो 3-1 से सीरीज जीत लेगा और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लेगा।