Harry Brook named new vice capain: इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई हुई है और जल्द ही दोनों टीमों के बीच टक्कर की शुरुआत होने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच पहले 5 टी20 मैच होने हैं और इसके बाद अगले महीने से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी और पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच इंग्लैंड ने दौरे की शुरुआत से पहले बड़ा ऐलान किया है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने नए उपकप्तान की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपना नया उपकप्तान बनाया है।
जोस बटलर के डिप्टी के रूप में हुई हैरी ब्रूक की नियुक्ति
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपने नियमित व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व में जलवा दिखाएगी लेकिन उपकप्तान के रूप में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक नजर आएंगे। ब्रूक ने कुछ साल में ही इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खास पहचान बना ली है और उन्हें अब अच्छे प्रदर्शन का इनाम भी लीडरशिप में शामिल कर दिया गया है। इंग्लैंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए ब्रूक को मेंस टीम का सीमित ओवरों के फॉर्मेट में नया उपकप्तान बनाए जाने की घोषणा की।
बता दें कि हैरी ब्रूक ने साल 2022 में इंग्लैंड के लिए टी20 डेब्यू किया था और फिर अगले साल वनडे डेब्यू करने में कामयाब रहे। शुरुआत में उन्हें निरंतर मौके नहीं मिले लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी जगह पक्की कर ली। ब्रूक अब इंग्लैंड के लिए एक बेहद ही अहम बल्लेबाज बन चुके हैं। अगर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 39 टी20 मैचों में 30.73 की औसत से 707 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 20 मैचों में 39.94 की औसत से 719 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। भारत के खिलाफ भी इंग्लैंड को अपने इस धाकड़ बल्लेबाज से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल हो पाए।