बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है और अब वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि बेन स्टोक्स के वापसी करने की वजह से हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने कहा था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इंग्लैंड ने जब पहली बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तो उसमें बेन स्टोक्स ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। बेन स्टोक्स ने फाइनल समेत कई मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली थीं। बेन स्टोक्स ने अब एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन इंग्लैंड टीम में किया गया है।
अब मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता - हैरी ब्रूक
हालांकि बेन स्टोक्स की वजह से हैरी ब्रूक का पत्ता साफ हो गया है और इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। हैरी ब्रूक ने कहा,
निश्चित तौर पर मैं इससे निराश हूं लेकिन अब मैं इसको लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। आपको आगे बढ़ना होता है। मैं इस बारे में नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं। जोस बटलर या मैथ्यू मॉट से मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उनका कहना है कि स्टोक्स के आने के बाद शायद इस बार मुझे बाहर बैठना पड़े। स्टोक्स दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं तो इसलिए मैं ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकता।
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक को अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है।