ICC Test Ranking Update: आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें पिछले हफ्ते इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए नॉटिंघम टेस्ट के कारण कुछ जबरदस्त बदलाव देखने को मिले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने वाले हैरी ब्रूक को जबरदस्त फायदा हुआ है लेकिन उनके आने से कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
टॉप 2 में नहीं कोई बदलाव
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 859 है। हालांकि, उनके बाद दूसरे स्थान पर मौजूद जो रुट के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा। रुट की रेटिंग 852 है और वह विलियमसन से सिर्फ 7 रेटिंग पीछे हैं।
हैरी ब्रूक के ऊपर आने से रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक 4 स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, ब्रूक के ऊपर आने से पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के रोहित शर्मा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। बाबर और मिचेल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्मिथ और रोहित क्रमशः छठे व सातवें स्थान पर हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल अभी भी आठवें स्थान पर कायम हैं।
इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों में बेन डकेट छह स्थान के फायदे से 16वें और ओली पोप आठ स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। हालांकि, जैक क्रॉली को नुकसान हुआ है और वह चार स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर खिसक गए हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
कप्तान क्रेग ब्रैथवेट दो स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, जोशुआ डा सिल्वा सात स्थान के फायदे से 61वें, जेसन होल्डर दो स्थान के फायदे से 70वें, और केवम हॉज 21 स्थान के फायदे से 75वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी हुए बदलाव
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने चार स्थान के फायदे से टॉप 20 में एंट्री कर ली है। वहीं, शोएब बशीर 18 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ दो स्थान के फायदे से 33वें और जेडन सील्स दस स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर हैं।