दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने टी20 क्रिकेट में व्यक्तिगत उपलब्धियों को लेकर 'जुनून' पर मशहूर ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की राय का समर्थन किया है। 8 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विजयी छक्का लगाने के लिए हार्दिक पंड्या को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा 49 रन बनाकर आउट हो गए। इस मुद्दे पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी अपनी-अपनी राय रखी है और अब हर्षा भोगले ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए हैं।
हर्षा भोगले के विचार को जानने से पहले आपको इस विवाद को समझना होगा। 8 अगस्त, 2023 को हुए इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर सात विकेट से जीत हासिल की। कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक छक्का मारकर 13 गेंद शेष रहते ही भारत को जीत दिला दी। उस वक्त दूसरी छोर पर अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे युवा तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद थे।
एबी डीविलियर्स ने किया हर्षा का समर्थन
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन और तिलक वर्मा को अपने लगातार दूसरे अर्धशतक के लिए एक रन की जरूरत थी। अगर पांड्या एक रन लेकर तिलक को स्ट्राइक देते तो शायद उनका अर्धशतक भी हो जाता, इंडिया मैच भी जीत जाती, और पहली बार विनिंग शॉट लगाने से तिलक का मनोबल और आत्मविश्वास और मजबूत हो सकता था। इसी वजह से हार्दिक पांड्या को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अब इस विवाद पर हर्षा भोगले ने कहा है कि,
"तिलक वर्मा के 50 रन से चूकने की चर्चा से मैं हैरान हूं। यह कोई ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं है, असल में एक शतक (जो दुर्लभ है) के अलावा टी20 क्रिकेट में कोई उपलब्धि नहीं है। हम एक टीम गेम में व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए बहुत ज्यादा जुनूनी हैं। मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में अर्धशतक को व्यक्तिगत आंकड़ों में दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। यदि आपने तेजी से पर्याप्त रन (औसत और स्ट्राइक रेट) बनाए हैं, तो बस वही मायने रखता है।"
हर्षा भोगले के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने लिखा,
"धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, आखिरकार किसी ने तो ऐसा कहा।"