दिग्गज ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से आरसीबी (RCB) में ट्रेड किए जाने के बाद उन्होंने किस तरह से आईपीएल (IPL) की तैयारी की थी। हर्षल पटेल के मुताबिक आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने पहले ही बता दिया था कि इस सीजन उन्हें डेथ ओवर्स में ज्यादा गेंदबाजी करनी है। इसी वजह से हर्षल पटेल ने सीजन की शुरुआत से पहले ही यॉर्कर गेंदे डालने की प्रैक्टिस शुरु कर दी थी।
हर्षल पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने दो अहम विकेट चटकाए इसके अलावा 17वां और 19वां ओवर डाला जिसमें बेहद कम रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का राज बताया, अहम प्रारूप का किया जिक्र
अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर हर्षल पटेल का बयान
आरसीबी के सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज से खास बातचीत में हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा "जब मुझे आरसीबी में ट्रेड किया गया था तब मैनेजमेंट और विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि मुझे मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करनी है। इसलिए मैंने अपने यॉर्कर पर काम करना शुरु कर दिया। प्रैक्टिस सेशन में काफी बेहतरीन यॉर्कर बॉलिंग मैं कर रहा था। इसी वजह से इस मुकाबले में हमने कॉन्फिडेंस के साथ बॉलिंग की। मुंबई में उस एक ओवर के अलावा अभी तक मेरी गेंदबाजी शानदार रही है।"
ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ अपने आखिरी दो ओवर को लेकर उन्होंने कहा "मेरा प्लान काफी सिंपल था। जब तक मैं यॉर्कर डाल सकता हूं गेंदबाजी करता रहुंगा। यहां तक कि पहली पारी में भी हमने देखा था कि बेहतरीन यॉर्कर के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल था। इसलिए मैं काफी ज्यादा यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था।"
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया