हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आरसीबी (RCB) के दिग्गज ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ डेथ ओवरों में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें टीम के पहले ट्रेनिंग कैंप के दौरान ही बता दिया गया था कि वो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे।

हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। हर्षल पटेल ने आरसीबी के इस फैसले को सही भी साबित किया और पहले मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 1 रन दिया। वहीं कुल मिलाकर हर्षल पटेल ने पांच विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल को लेकर कई टीमों ने जताई नाराजगी, बड़ी वजह आई सामने

हर्षल पटेल का अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बयान

पहले मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस के लिए हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जब मुझे ट्रेड किया गया था तभी बता दिया गया था कि टीम में मुझे क्या रोल निभाना है। जब हमारा पहला ट्रेनिंग कैंप लगा तो साफ निर्देश दिए गए थे कि डेथ ओवर्स में कम से कम दो ओवर मुझे गेंदबाजी करनी है। इससे मुझे काफी क्लैरिटी मिली और कॉन्फिडेंस भी बढ़ गया। मैंने अपनी स्किल पर बेहतरीन तरीके से काम किया और कई तरह के प्लान बनाए कि अलग-अलग टीमों के खिलाफ किस तरह से डेथ ओवरों में गेंदबाजी करनी है। मुझे ये चीज काफी पहले ही बता दी गई थी और इससे मुझे तैयारियों में काफी मदद मिली।

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल का बेहतरीन आगाज करते हुए पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आरसीबी ने बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने बताया कि IPL में चेतेश्वर पुजारा के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या रहेगी

Quick Links