एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप होने पर हर्षित राणा की पिता ने लगाई क्लास? तीसरे मैच से पहले मिला ये मुश्किल चैलेंज 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Harshit Rana Challenged from Father: युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर है। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, एडिलेड टेस्ट में राणा का जादू नहीं चल पाया था और वह विकेटलेस रहे थे। वहीं, इस बीच राणा को अपने पिता से एक चैलेंज मिला है।

हर्षित राणा को पिता से मिला बड़ा चैलेंज

दरअसल, दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हर्षित के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हए बताया कि मैंने उसे 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने का चुनौती दी है। मैंने उसे कहा है कि जिस दिन तुम 150 किमी/घंटा की स्पीड को छुओगे, उसी दिन तुम्हे खिलाड़ी मानूंगा। अगर तुम 150 की स्पीड से गेंदबाजी करोगे, तो तुमको भारत के लिए खेलने से कोई भी रोक नहीं पाएगा। लेकिन अगर तुम 125 की स्पीड से गेंदबाजी करोगे, तो कोई लोकल क्लब भी तुमको नहीं लेगा।

बता दें कि हर्षित के पिता प्रदीप राणा खुद भी एक एथलीट रहे हैं। वह सीआरपीएफ में कार्यरत रहे हैं। हर्षित को इस लेवल तक पहुंचाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है। वह अपने बेटे को एक बड़ा खिलाड़ी बनते हुए देखना चाहते हैं।

IPL 2024 के बाद चमकी हर्षित राणा की किस्मत

IPL 2024 से पहले सिर्फ गिने-चुने लोग ही हर्षित राणा का नाम जानते थे। लेकिन मेगा लीग के 17वें सीजन में उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी के जरिए फैंस के दिल में खास जगह बना ली। राणा ने पिछले सीजन में 25 विकेट झटके थे और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस प्रदर्शन के बाद, उनका सिलेक्शन राष्ट्रीय टीम में हुआ।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। इस मुकाबले में हर्षित राणा को भारत की प्लेइंग 11 में चुना जाता है या नहीं, ये कह पाना काफी मुश्किल है। भारतीय टीम अब अगर एक भी मैच हारती है, तो उसके लिए सीरीज में वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हर्षित को बेंच पर बैठाकर किसी अन्य प्लेयर को मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications