3 replacement of Jasprit Bumrah for series against England: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में पांच टी-20 मैच और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अधिक महत्वपूर्ण है और इसीलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में पूरी तरह फिट होने का मौका दे सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जो बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेलने पर ले सकते हैं उनकी जगह।
#3 खलील अहमद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भारत के अंतिम वनडे सीरीज का हिस्सा थे। श्रीलंका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की इस सीरीज में खलील ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक और मौका मिल सकता है। खलील के पास अच्छा टैलेंट है। इंग्लैंड के खिलाफ यह घरेलू सीरीज खलील के लिए भी काफी अहम हो सकती है क्योंकि इसमें अच्छा प्रदर्शन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उम्मीदवार बना सकता है।
#2 मुकेश कुमार
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारत के लिए आखिरी वनडे मैच खेले एक साल से भी अधिक का समय हो चुका है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में उन्हें बुमराह की जगह मौका देना कोई बुरा विकल्प नहीं होगा। मुकेश फिलहाल बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में ही 11 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले इंडिया ए के लिए उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा भी काफी सफल रहा था। उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन कर सकती है।
#1 हर्षित राणा
23 साल के हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं। पहले तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली और फिर उन्होंने वहीं पर अपना टेस्ट डेब्यू भी किया। सीरीज के दो मैचों में चार विकेट लेने के बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए, लेकिन अब भी वह टीम के रडार से बाहर नहीं होंगे।
भारतीय हेडकोच गौतम गंभीर को हर्षित काफी पसंद हैं और लिमिटेड ओवर्स में उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही भी है। हर्षित को इस सीरीज के दौरान लिमिटेड ओवर्स डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।