Players who should not get chance in India playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगा। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अपने कॉम्बिनेशन को भी पक्का करना चाहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम चुनी गई है उससे प्लेइंग इलेवन बनाना काफी माथापच्ची का काम होगा। दरअसल इस टीम में चुने गए सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर खिलाड़ियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देना चाहिए।
#3 वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए भारत की वनडे टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नहीं दिख रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। अब वह सुंदर के लिए प्लेइंग इलेवन में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है। भारत के पास कुलदीप यादव और चक्रवर्ती के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर भी टीम में हैं तो ऐसे में सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर कॉम्बिनेशन को खराब नहीं किया जाना चाहिए।
#2 ऋषभ पंत
भले ही ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल वापसी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वनडे टीम में केएल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए। 2023 के वनडे विश्व कप में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका काफी अच्छे से निभायी थी। राहुल ने वनडे क्रिकेट में पंत के मुकाबले कहीं अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका टीम में बने रहना है सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पंत को फिलहाल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
#1 हर्षित राणा
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू हुआ है। जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हुई थी तब हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था। ऐसा बताया गया था कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया जा रहा है।
फिलहाल बुमराह का फिट होकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापस आ पाना काफी मुश्किल लग रहा है। इसके बावजूद हर्षित को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। अगर भारतीय टीम हर्षित को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहेगी तो इसके लिए उन्हें मोहम्मद शमी या अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाना होगा। इन दोनों में से किसी भी गेंदबाज को आगामी सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर करना भारत के लिए बहुत गलत फैसला होगा।