Harshit Rana took 4 wickets in 6 balls: युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की ऑस्ट्रेलिया में शानदार गेंदबाजी लगातार जारी है। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन 50-50 ओवर का मैच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के आने के कारण ओवर फिर से घटाते हुए 46-46 किए गए हैं। इसी मैच में हर्षित की पहले चार ओवरों में जमकर पिटाई हुई थी, लेकिन फिर कमाल की वापसी करते हुए उन्होंने केवल छह गेंदों के अंतराल में चार विकेट चटका दिए।
हर्षित राणा ने चटकाए चार विकेट
हर्षित के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनके पहले चार ओवर में 35 रन आए थे। लगातार हो रही पिटाई के बीच हर्षित ने पांचवें ओवर में अच्छी वापसी की थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज जैक क्लेटन को बैक ऑफ लेंथ गेंद पर क्लीन बोल्ड करके हर्षित ने अपना पहला विकेट हासिल किया। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने नए बल्लेबाज ओलिवर डेविस को भी क्लीन बोल्ड किया।
मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में डाली गई फुल गेंद को डेविस समझ नहीं सके और गेंद सीधे जाकर गिल्लियां बिखेर गई। अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें फिर विकेट मिला। जैक एडवर्ड्स ने शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया था जो डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में गई। एक गेंद के बाद फिर हर्षित ने विकेट चटकाया। सैम हार्पर ने भी लेग स्टंप की गेंद को उसी जगह पर कृष्णा के हाथों में कैच दिया।
ऑस्ट्रेलिया में हुआ है हर्षित का डेब्यू
22 साल के हर्षित ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। यह उनका पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। पहली पारी में उन्होंने तीन और दूसरी में एक विकेट लिया था। हर्षित की गति के साथ ही लाइन और लेंथ पर कंट्रोल ने दिग्गजों को प्रभावित किया है। वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वर्तमान दौरे पर भारत के एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
हर्षित ने अपने करियर में 11 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं और 47 विकेट चटकाए हैं। वह दो बार पारी में पांच और एक बार मैच में 10 विकेट भी चटका चुके हैं।