हसन अली ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान वनडे टीम में वापसी को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

England v Pakistan - 3rd Royal London Series One Day International
England v Pakistan - 3rd Royal London Series One Day International

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हसन अली के मुताबिक उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि इस वक्त वो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। हसन अली ने कहा कि वो अलग-अलग टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।

हसन अली की अगर बात करें तो वो काफी समय से पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर चल रहे हैं। नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उनकी वापसी के चांस काफी कम हो गए हैं।

मैं टीम में सेलेक्ट होने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं - हसन अली

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान हसन अली ने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बर्मिंघम बीयर्स के लिए खेल रहा हूं। मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, ताकि अपनी टीम का बेस्ट गेंदबाज बन सकूं और उन्हें मैच जिता सकूं। अगर नेशनल सेलेक्टर्स और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मेरा परफॉर्मेंस अच्छा है तो फिर शायद वो मुझे वर्ल्ड कप टीम में चुन सकते हैं। हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेले और ट्रॉफी जीते। मुझे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलने का काफी अनुभव है और इसी वजह से मुझे पता है कि ट्रॉफी कैसे जीती जाती है। मैं जुलाई में 29 साल का हो जाउंगा तो मैं अभी भी यंग हूं और फिटनेस का कोई इश्यू नहीं है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में हसन अली का अहम योगदान रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment