पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने 2023 काउंटी सीजन के पहले चार महीने के लिए वारविकशायर (Warwickshire cricket team) के साथ करार किया है। उनके करार में नॉकआउट चरण सहित टी20 ब्लास्ट और जुलाई अंत तक वारविकशायर के काउंटी चैंपियनशिप मैच शामिल हैं।
हसन अली ने 2022 काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती चरण में लंकाशायर के लिए पांच मैच खेले थे और 20.60 की औसत से 25 विकेट लिए थे, जिसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। मगर क्लब ने उनके करार को आगे नहीं बढ़ाया।
हसन अली पिछले छह सालों से पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण वो राष्ट्रीय टीम से अपनी जगह गंवा बैठे हैं। अगर सीमित ओवर सीरीज में हसन अली की वापसी होती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अप्रैल-मई सीरीज में वो पाकिस्तान का हिस्सा होंगे। वैसे, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी पाकिस्तान की टीम में उनके चयन की उम्मीद है।
हसन अली ने कहा, 'मैं वारविकशायर से करार करके खुश हूं क्योंकि यह महत्वकांक्षी क्लब है और एजबेस्टन ऐसा मैदान है, जहां मुझे हमेशा खेलना पसंद आया। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव के दम पर टीम को जीत दिलाने या ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकूंगा।'
वारविकशायर के हेड कोच मार्क रोबिंसन ने कहा, 'हसन ने कुछ मैच विजयी प्रदर्शन से लंकाशायर में अपनी छाप छोड़ी। यह इंग्लिश काउंटी में उनका पहला गेंदबाजी स्पेल था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनका अनुभव निश्चित ही उन्हें दूसरे सीजन में मदद करेगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'हसन अली दोनों चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में हमारे लिए बड़ी भूमिका अदा करेंगे और उनका सत्र जुलाई में समाप्त होगा। वो स्थापित अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं और हमारे गेंदबाजी आक्रमण की शोभा बढ़ाएंगे।'