वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को शामिल कर लिया है। उन्हें चोटिल नसीम शाह की जगह टीम में जगह दी गई है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने हसन अली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर हसन अली फिट होते तो फिर मैं उनको एशिया कप में भी सेलेक्ट करता। इंजमाम के मुताबिक हसन अली उस वक्त फिट नहीं थे।
पाकिस्तान टीम को हाल ही में एशिया कप में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे। इस टूर्नामेंट के दौरान उनके प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जमान खान को शामिल किया गया था। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए जमान खान को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है और हसन अली को मेन टीम में जगह मिली है।
हसन अली एशिया कप के दौरान फिट नहीं थे - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक के मुताबिक हसन अली के फिट नहीं होने की वजह से ही एशिया कप में जमान खान का चयन करना पड़ा था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
एशिया कप में जब हमें फास्ट बॉलर्स की जरूरत थी तो उस वक्त हसन अली की अंगुलियों में चोट लगी हुई थी। इसी वजह से हमें जमान खान का चयन करना पड़ा था। हालांकि अब डॉक्टरों ने हसन अली को फिट करार दे दिया है और उन्होंने प्रैक्टिस शुरु कर दी है। अगर उस वक्त हसन अली फिट होते तो मेरे लिए फर्स्ट च्वॉइस वही थे। जमान खान भी अच्छे गेंदबाज हैं और इसी वजह से हमने उनको टीम के साथ ही रखा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जमान खान के अलावा अबरार अहमद और मोहम्मद हारिस को भी ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा है।