फैंस के साथ मारपीट की कोशिश करते हुए नजर आये प्रमुख पाकिस्तानी गेंदबाज, वीडियो हुआ वायरल 

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) अपनी एक हरकत से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने मैदान में दर्शकों के साथ लड़ाई की और साथ ही मारपीट भी की। उनका दर्शकों के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, टी20 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल में हसन अली जब पाकिस्तान की तरफ से खेले थे तो उन्होंने एक कैच छोड़ दिया था। इसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद रविवार को हसन पाकिस्तान के पंजाब राज्य में एक मैच खेल रहे थे। इस मैच के दौरान दर्शकों ने उस कैच को लेकर टिप्पणी की और हसन अली का मजाक उड़ाया।

अपने ऊपर यह कमेंट सुनने के बाद हसन गुस्सा हो गए और उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हुआ। वो भागते हुए भीड़ की तरफ गए और हाथ उठाने की कोशिश की। हालांकि तभी उनके साथी खिलाड़ी वहां पहुंच गए और वो उनको पकड़कर दूर ले गए। इस वाकये की वीडियो तुरंत ही वायरल होना शुरु हो गई।

इस वीडियो को लेकर फैंस की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि हसन एक पब्लिक फिगर हैं, ऐसे में अपनी ही गलती पर उन्हें आलोचनाएं सहना करना आना चाहिए वहीं कुछ लोग हसन अली के पक्ष में हैं और मानते हैं कि दर्शकों ने बहुत गलत चीजें कही थीं इसलिए वो खुद पर काबू नहीं रख पाए।

बता दें, हसन ने अपने पिछले चार टेस्ट मैच में केवल पांच विकेट लिए थे। ऐसे में उन्हें इंग्लैड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि इसे लेकर हसन का कहना था कि वो आगे कड़ी मेहनत करेंगे और फिर से टीम में अपनी जगह बनाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now