चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के लिए बांग्लादेश ने बनाया खास प्लान, हसन महमूद ने किया खुलासा 

Photo Credit: X@Aqib__khokhar07, X@andrewsam
Photo Credit: X@Aqib__khokhar07, X@andrewsam

Hasan Mehmud Revealed Chennai Test Second Day Plan: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। गुरुवार से शुरू हुए इस मैच में नजमुल हुसैन शांतों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया है। पहले दिन का पहला सेशन बांलादेश के नाम रहा था। इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक 339/6 का स्कोर बना लिया था। दूसरे दिन अब बांग्लादेशी टीम खास रणनीति के साथ उतरेगी, जिसका खुलासा हसन महमूद ने किया।

हम भारत को 400 से कम स्कोर पर आउट कर सकते हैं

पहले दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी थी, तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं थी थी। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में निपट गए थे और तीनों का विकेट हसन महमूद ने झटका था। इस गेंदबाज को अभी भी उम्मीद है कि अगर उनकी टीम कमर कस ले, तो मेजबानों को 400 से कम स्कोर पर ऑलआउट कर सकती है।

मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में महमूद ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर हम टीम इंडिया को 400 से कम के स्कोर पर समेट दें, तो ये हमारे लिया अच्छा होगा। विकेट अब बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है। हम कोशिश कर रहें हैं कि कैसे टीम इंडिया पर दबाव बनाया जाए। उम्मीद है कि हम ऐसा करने में सफल होंगे।'

इसके साथ महमूद ने इस बात को भी माना कि आखिरी सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों की लाइन लेंथ थोड़ी बिगड़ गई थी, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिला। हसन ने कहा कि उनकी टीम वापसी करने का दम रखती है और अगर वे दूसरे दिन के शुरुआत में विकेट ले लेते हैं, तो दबाव भारत पर होगा।

रविचन्द्रन अश्विन ने जड़ा टेस्ट करियर का छठा शतक

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले दिन अपनी मास्टर क्लास का शानदार नजारा पेश किया था। उन्होंने अपने करियर का छठा शतक जमाया और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 339/6 का स्कोर बना लिया था। अश्विन (102*) और जडेजा (86*) क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications