टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हसन महमूद के आगे हुआ ढेर, फैंस ने रोहित-विराट पर निकाली भड़ास

Neeraj
Photo Credit: X@ArifJam33090499, X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@ArifJam33090499, X@mufaddal_vohra

Fans Reaction on Team India Top Order: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले से हो गई है। मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जो टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। हसन महमूद ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई

महमूद ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को घुटने टेकने पर मजबूत किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली भी छह गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने। महमूद ने तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फेल होने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और हसन महमूद की तारीफ हो रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर:

(रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भारतीय टीम में एक और धोखेबाज हैं।)

(हसन महमूद ने शानदार स्पेल से भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है।)

(गौतम गंभीर के राज में बस बांग्लादेश से टेस्ट हारना ही बाकी है।)

गौरतलब हो कि टीम इंडिया भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाह रही थी। इस लाल मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और इसमें गेंदबाजों के लिए काफी मदद है। बांग्लादेश टीम की कोशिश इसी का फायदा उठाने की है। हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला है।

टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही ये सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज है और उसे अपनी पोजीशन कायम रखने के लिए बांग्लादेश को इस सीरीज में मात देनी होगी। बांग्लादेश टीम अब तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीती है, ऐसे में मेहमान टीम जरूर थोड़े दबाव में होगी। बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था, इस वजह से उनका हौसला सातवें आसमान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now