अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच मुकाबले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। हसन रजा के मुताबिक पहले 20 ओवरों में अफगानिस्तान को इंडिया वाली गेंद दी गई थी और इसी वजह से उन्होंने इतने विकेट निकाले और बाद में गेंद चेंज हो गई और तब ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम एक समय जीत की कगार पर थी। उन्होंने 91 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे और उनकी जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने जीवनदान दे दिया। मैक्सवेल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल ने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया अजीबोगरीब बयान
हसन रजा के मुताबिक इस मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
20 ओवर से पहले इंडिया वाली बॉल अफगानिस्तान को दी गई थी और इसी वजह से नवीन उल हक इतना स्विंग और सीम करा रहे थे। गेंद पैड पर लग रही थी, स्विंग हो रही थी और स्लिप में जा रही थी। 20 ओवर के बाद गेंद नॉर्मल हो गई और इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज ने काफी धुआंधार पारी खेली और दोहरा शतक लगा दिया। आज उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि हसन रजा ने इससे पहले आरोप लगाया था कि आईसीसी भारतीय टीम को फेवर करती है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा था कि मैच के बीच में गेंद चेंज कर दी जाती है और डीआरएस के मामलों में भी भारत को फेवर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भारत गेंदबाजी करता है तो ऐसा लगता है कि जैसे विकेट गेंदबाजी के लिए अनुकूल हो गई है। हसन रजा के मुताबिक गेंद की जांच की जानी चाहिए कि कैसे भारतीय गेंदबाज इतने सारे विकेट ले रहे हैं।