England Haseeb Hameed interesting revelation about Virat Kohli: इंग्लैंड के 28 वर्षीय क्रिकेटर हसीब हमीद ने पूर्व भारतीय टेस्टर क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हमीद ने बताया कि कैसे कोहली ने उनके बुरे वक्त में उनका साथ दिया था। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के बारे दौरे के अनुभव को साझा किया। इस सीरीज़ के दौरान चोटिल हुए हमीद ने बताया कि इस दौरान कोहली ने उनका मनोबल बढ़ाने में पूरा साथ दिया था।कोहली एक जबरदस्त प्रेरणा स्रोत हैंहिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हमीद ने विराट कोहली के साथ उन दिनों को याद किया और कहा कि कोहली की प्रेरणादायक मौजूदगी उनके लिए एक जबरदस्त प्रेरणा स्रोत रही है। अपनी बात जारी रखते हुए हमीद ने कहा, "विराट हमेशा बहुत मददगार रहे हैं। जब भी मुझे बैटिंग को लेकर कोई सवाल होता है वह हमेशा अपना समय देने को तैयार रहते हैं और यह सिर्फ कुछ मिनटों की बात नहीं होती। वह तब तक अपना समय देने को तैयार रहते हैं, जब तक हमें ज़रूरत हो। मैं उनके लिए हमेशा से बहुत सम्मान रखता हूं। उन्होंने मुझे एक इंसान और एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे मुश्किल समय में जो सहारा दिया है, वह उनके चरित्र, उनकी विनम्रता और उनके काम करने के तरीके के बारे में बहुत कुछ बताता है।"टेस्ट डेब्यू में हुए थे चोटिलबताते चलें कि 2016 में भारत के दौरे पर जब हमीद इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे थे, तब उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बीच सीरीज से ही अपने देश लौटना पड़ गया था। उस मुश्किल वक्त में कोहली ने जो जेस्चर दिखाया, वह हमीद के लिए यादगार बन गया। कोहली के साथ अपने रिश्ते पर विस्तार से बात करते हुए हमीद ने कहा,"पहले ही दौरे (2016) पर जब मुझे चोट लगी थी, उन्होंने मेरे लिए समय निकाला, जो कि उनके बड़प्पन को दिखाता है। उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया और कहा, 'अगर कभी मुझसे बात करनी हो तो बेहिचक कॉल करना।’ यह दिखाता है कि वह कितने ज़बरदस्त इंसान हैं। अगर आप उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स को देखें तो वह शायद इस खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, शायद अब तक के सबसे बड़े। फिर भी उन्होंने जिस तरह से मुझे अपना समय और पर्सनल स्पेस दिया, वह उनके लिए ज़रूरी नहीं था। मैं उस वक्त सिर्फ 19 साल का एक युवा खिलाड़ी था। लेकिन उन्होंने जो सहजता और दिल से मदद की, वह उनके चरित्र की असली पहचान है।"