Indian Batters Who Hit Hundred At Old Trafford, Manchester: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत पिछले महीने हुई थी और अब तक तीन मैच हो चुके हैं। फिलहाल मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में मिली शानदार जीत के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत ने लीड्स में हार का सामना किया था और फिर एजबेस्टन में यादगार जीत दर्ज की थी लेकिन तीसरे टेस्ट में उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम पूरा जोर लगाना चाहेगी, क्योंकि हार हुई तो फिर सीरीज हाथ से निकल जाएगी।मैनचेस्टर का मैदान भारत के लिए अभी तक अनलकी ही रहा है। यहां पर टीम इंडिया ने साल 1936 में पहला और 2014 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था। इस अवधि में भारत ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले लेकिन उसे एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई। भारत ने यहां पर चार बार हार का स्वाद चखा है जबकि पांच मैच ड्रॉ हुए हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की तरफ से अगर टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज शामिल नहीं हैं। इस वेन्यू पर भारत की तरफ से पहला शतक 1936 में सैयद मुश्ताक अली ने लगाया था। वहीं आखिरी टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 1990 में आया था।आइए नजर डालते हैं उन सभी बल्लेबाजों पर जिन्होंने मैनचेस्टर में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाया है। देखिए पूरी लिस्ट:1. सैयद मुश्ताक अली - 12. विजय मर्चेंट - 13. अब्बास अली बेग - 14. पॉली उमरीगर - 15. सुनील गावस्कर - 16. संदीप पाटिल - 17. मोहम्मद अजहरुद्दीन -1 8. सचिन तेंदुलकर - 1विराट कोहली को नहीं मिली सफलता पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैनचेस्टर में अपना पहला और एकमात्र टेस्ट साल 2014 में खेला था। उस मैच में विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन ही आए थे।