दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट हाशिम अमला ने अभी दो महीने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके बाद उनके फैन्स काफी निराश हुए थे। वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि एक बार फिर से अमला क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल हाशिम अमला इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के लिए कोलपैक डील पर साइन करने के लिए तैयार हो गए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस क्लब के साथ जुड़ने के लिए दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हो गया है। वहीं सरे का टीम प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा है कि अमला इसी सप्ताह के अंत तक डील को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा 36 साल के अमला के प्रतिनिधियों ने मिडलसेक्स और हेंपशायर के अधिकारियों से भी बातचीत की थी।
आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगाकारा भी सरे का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब आने वाले समय में हाशिम अमला इस टीम को अपनी सेवाएं देते हुए दिखेंगे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल भी सरे का हिस्सा हैं। इसके अलावा टीम के पास मौजूद लोकल स्टार्स के रूप में रोरी बर्न्स, ओली पॉप और सैम करन आदि सभी को लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के लिए निर्धारित किया गया था।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय क्रिकेटर जो टी20 वर्ल्डकप 2020 में टीम को चैंपियन बना सकते हैं
दरअसल काउंटी क्लब को एक एक अनुभवी खिलाड़ी की जररूत थी, जो सही तरीके से टीम को संतुलन प्रदान कर सके। यही कारण है कि सरे ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला के साथ जुड़ने का फैसला किया है। गौरतलब हो कि हाशिम अमला ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 124 टेस्ट मैचों में 46.6 की औसत से 9282 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे करियर में 181 मैचों में 49.5 की औसत से कुल 8113 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।