कुछ समय पूर्व ही समाप्त हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। शुरुआत से ही मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम को उस टूर्नामेंट के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से भारत का एक बार फिर से विश्व विजेता बनने का सपना चूर-चूर हो गया।
विश्व कप 2019 की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम की नजर 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप पर जमी हैं। इसको लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं। इस टूर्नामेंट के लिए किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है और किस खिलाड़ी से किस नंबर पर बल्लेबाजी करानी है, इन सबका प्रयोग अभी से ही टीम प्रबंधन ने शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें
आगामी टी20 विश्वकप के दौरान भारतीय टीम समेत सबकी नजरें कुछ ऐसे नए चेहरों पर होंगी, जिन्होंने पिछली कुछ सीरीज में भारत की ओर से बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से भारत को टी20 विश्वकप 2020 में चैंपियन बना सकते हैं।
आज हम आपको भारत के ऐसे ही तीन उभरते हुए खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं :
#3 क्रुणाल पांड्या
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में क्रुणाल पांड्या को बेहद अहम खिलाड़ी माना जाता है, क्योंकि मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले कुछ सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही असाधारण खेल दिखाया है। यही नहीं उनके इस प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया। विश्व कप 2019 के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम में भी उन्होंने जगह बनाई।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए थे और तीन विकेट भी झटके थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए 2020 में होने वाले टी20 विश्वकप में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और यहां तक कि ज्यादातर भारतीय फैन्स की निगाहें इस उभरते हुए खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होंगी, जो भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 नवदीप सैनी
इस लिस्ट में दूसरा नाम है तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का, जिन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से न केवल टीम प्रबंधन की नजरों में अपनी जगह बनाई, बल्कि जल्द ही भारतीय टीम में भी शामिल हुए। 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में नवदीप सैनी से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यह खिलाड़ी अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान
गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने भी अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में की थी। उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन को देखकर उनसे आगामी टी20 विश्व कप में भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं।
#1 श्रेयस अय्यर
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को टॉप 4 में शामिल कराया था। वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के साथ 120 रनों की साझेदारी की थी।
अय्यर ने उस मैच में 41 गेदों पर 65 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही उन्होंने कप्तान विराट कोहली की नजरों में जगह बनाई और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हाल में संपन्न हुई टी20 सीरीज में अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह टी20 विश्व कप 2020 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।