आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 अब इतिहास बन चुका है लेकिन इस बार का विश्वकप अपने फाइनल मैच के लिए हमेशा याद किया जाएगा। जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और उसके बाद अंत में आईसीसी के एक आसान से नियम की वजह से इंग्लैंड पहली बार विश्वविजेता बन गया।
वहीं इस विश्वकप फाइनल मैच के अलावा भी हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जबकि इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों आसानी से हारकर बाहर हो गई। क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम का मध्यक्रम बुरी तरह से विफल हो गया। खैर बात जो भी हो लेकिन इंग्लैंड की जीत अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
इससे अलग टूर्नामेंट के दौरान हमारे सामने कई ऐसे वर्ल्डक्लास प्लेयर निकलकर सामने आए हैं, जो आने वाले समय में अपने प्रदर्शन के बल पर इंडियन प्रीमियर लीग में किसी न किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हो सकते हैं। आज हम आपको विश्वकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऐसे ही पांच युवा क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल के अगले सीजन में किसी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
#5 मोहम्मद सैफुद्दीन
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं बांग्लादेश के उभरते हुए गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभाव छोड़ा है और टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 7 मैचों में 26.7 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट हासिल किए हैं। वह कमाल की गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है, जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को भी मजबूत कर सकती है। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी 13 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 13.7 था।
जो टीम इन्हें खरीद सकती हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
#4 मार्क वुड
विश्वकप 2019 में इंग्लैंड को सफलता दिलाने के पीछे मार्क वुड जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज का बहुत बड़ा रोल रहा है। उनकी धारदार गेंदबाजी ने सभी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया है। वह मध्य के ओवर और डेथ ओवर में इंग्लैंड के लिए विकेट निकालने में सक्षम हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से लेकर 154 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है और इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 29.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 18 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह हमें अगले साल होने वाले आईपीएल में दिख सकते हैं। बताते चलें कि वह 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं लेकिन उस वक्त उन्होंने मात्र एक मैच ही खेला था।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट के सबसे यादगार लम्हें जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे
जो टीम इन्हें खरीद सकती हैं : चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
#3 जेम्स नीशम
इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी के एक आसान नियम के जरिए विश्वकप 2019 का खिताब हारने वाली न्यूजीलैंड के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो गेंद और बल्ले दोनों से प्रहार करने में माहिर है। जेम्स नीशम ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से कप्तान केन विलियमसन समेत सभी को प्रभावित करने का काम किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 21.6 की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट तो चटकाए ही हैं, साथही 232 रन भी बनाए हैं। साथ ही वह फील्ड में भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से अगले साल आईपीएल में कोई न कोई फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगा सकती है।
जो टीम इन्हें खरीद सकती हैं : राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब
#2 एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मुश्किल मैचों में अपनी टीम के लिए एकतरफा जीत सुनिश्चित की और टीम को सेमीफाइलन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। उन्होंन इस टूर्नामेंट में 62.5 के औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 375 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल आईपीएल में खेलने का मौका भी मिल सकता है।
जो टीमें इन्हें खरीद सकती हैं : सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
#1 रेसी वान डेर डसेन
साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने विश्वकप 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 62.2 के औसत और 90.4 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में टीम के रन बनाने में काफी अहम रोल अदा करते हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें और भी खास बनाती है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कोई न कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले सीजन में खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें : 3 प्रमुख नियम जिनकी अगले विश्व कप से पहले समीक्षा होनी चाहिए
जो टीमें इन्हें खरीद सकती हैं : दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स