विराट कोहली को अफगानिस्तान टीम में शामिल करना चाहते हैं कप्तान, बताई खास वजह 

India v Afghanistan - ICC Men
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली

Hashmatullah Shahidi would love to include Virat Kohli in the Afghanistan team: विराट कोहली की गिनती दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में होती है और उन्होंने अभी तक के अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिनमें से कुछ का टूटना तो काफी मुश्किल है। कोहली जैसे बल्लेबाज को हर कोई अपनी टीम में रखना पसंद करेगा और कुछ ऐसी ही इच्छा हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी जाहिर की है, जो अफगानिस्तान टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं। हशमतुल्लाह ने भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि कोहली के शानदार प्रदर्शन की कहानी आंकड़े खुद बयां करते हैं।

विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर में फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है। इसी वजह से विदेशी खिलाड़ी भी उनकी सराहना का मौका मिलने पर चूकते नहीं है। कोहली ने अपने 16 साल के करियर में टीम इंडिया को ढेर सारे मैच जिताये हैं और वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। उन्होंने पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था।

हशमतुल्लाह शाहिदी ने विराट कोहली को लेकर क्या कहा?

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की। इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि अगर भारतीय टीम से किसी खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम में लाने का मौका मिलता तो किसे लाते। इसके जवाब में हशमतुल्लाह ने विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा,

"कई हैं, लेकिन मैं विराट कोहली के साथ जाऊंगा। उनके आंकड़े, उनके प्रदर्शन को देखिए। उनके नाम वनडे में 50 शतक हैं, जो बड़ी उपलब्धि है। यह कहना बहुत आसान है, लेकिन बाहर जाकर पचास बार शतक मारना बहुत बड़ी बात है। उनके आंकड़े खुद गवाही देते हैं।"

अफगानिस्तान ने हाल ही में रचा इतिहास

कुछ साल से अफगानिस्तान टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रही है और उन्होंने कई बड़ी टीमों को धूल चटाई। वहीं, हाल ही में यूएई में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, जो इन दोनों टीम के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज भी थी। इस तरह अफगान टीम ने सन्देश दे दिया है कि उन्हें हल्के में ना लिया जाए और मौका मिलने पर वे बड़ी-बड़ी टीमों को भी हराने का माद्दा रखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now