Fan reaction Hasin Jahan Eid Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां को अलग हुए कई साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद इन दोनों का रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने जब एक- दूसरे से शादी की थी, उस वक्त भी दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं तलाक के बाद भी दोनों का रिश्ता लगातार चर्चा में बना रहता है।
हसीन जहां भी मोहम्मद शमी पर अप्रत्यक्ष रुप से तंज कसती रहती हैं। वहीं फैंस भी मौका पाते ही हसीन जहां को आड़े हाथों ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। सोमवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहांं की इस पोस्ट को देख एक फैन ने उन पर उनके धर्म को लेकर तंज कसा।
फैंस ने हसीन जहां पर धर्म को लेकर कसा तंज
सोमवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी। वीडियो में आप देख सकते हैं हसीन जहां डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस हसीन जहां के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां पर कमेंट कर लिखा कि याद आ गया आप मुस्लिम हो। वहीं फैंस को हसीन जहां का डांस भी पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हसीन जहां पिछले कुछ समय से हिंदू त्योहार 'होली' को सेलिब्रेट करती हुई नजर आईंथीं, जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। यहां तक कि मौलाना भी हसीन जहां के विपक्ष में आ गए थे। हालांकि हसीन जहां ट्रोलर्स पर ध्यान दिए बिना अपने मनमुताबिक चीजें करती रहती हैं।