Hasin Jahan Target Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं, आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया। एक तरह जहां मोहम्मद शमी आईपीएल में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी हसीन जहां उनके ऊपर आरोप लगाती हुईं नजर आ रही हैं। तलाक के इतने सालों बाद मोहम्मद शमी पर गुस्सा जाहिर करना इस बात का सबूत है कि मोहम्मद शमी के धोखे को वो अभी तक भूल नहीं पाईं हैं। समय- समय पर वो मोहम्मद शमी पर नाराजगी जाहिर करती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर बड़ा आरोप लगाया है, गुरुवार शाम हसीन जहां ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शमी की प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए खास मुद्दा उठाया है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाया आरोप
गुरुवार रात हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर, मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए पोस्ट पर लिखा कि "शमी अहमद कोलकाता आते हैं लेकिन कभी अपनी बेटी आयरा से मिलने की कोशिश नहीं करते हैं। लास्ट टाइम जब मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले तो वह माननीय न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष के डर से मिले थे, अपने मन से नहीं। वहीं उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन पर मोहम्मद शमी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि शमी को अपनी बेटी की चिंता ना कभी थी, ना कभी है। लेकिन इस घटिया समाज को बस मेरी ही गलती नजर आती है।"
मोहम्मद शमी हर महीने गुजारा भत्ता के रुप में देते हैं एक लाख तीस हजार रुपए
गौरतलब है कि हसीन जहां से अलग होने के मुताबिक मोहम्मद शमी, परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मोहम्मद शमी हसीन जहां को हर महीने एक लाख तीस हजार रुपए देते हैं। आपको बता दें कि एक लाख तीस हजार में पचास हजार हसीन जहां की जरुरतों के लिए हैं, जो कि कोर्ट ने निर्धारित किए हैं, और अस्सी हजार रुपये उनकी बेटी के रखरखाव के लिए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब हसीन जहां ने इस तरह की पोस्ट शेयर की हो, इससे पहले भी हसीन जहां इस तरह की पोस्ट शेयर कर मोहम्मद शमी पर आरोप लगा चुकी हैं।