Fan Reaction Hasin Jahan Instagram Reel: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने शानदार खेल के साथ साथ अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हसीन जहां आए दिन शमी पर कुछ ना कुछ भड़ास निकालती ही रहती हैं, वहीं मोहम्मद शमी के फैंस भी हसीन जहां को अपना निशाना बनाए रहते हैं। हसीन जहां को सोशल मीडिया पर देखते ही फैंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं।
ऐसा ही कुछ हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिला। बुधवार को हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जो एक फनी रील है। हसीन जहां को यूं सोशल मीडिया पर देख एक फैन ने तंज कसते हुए उनके और मोहम्मद शमी के रिश्ते के बारे में खास बात कही है।
फैन ने हसीन जहां पर कसा तंज
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी रील शेयर की है। शेयर की गई रील में हसीन जहां मजेदार अंदाज में किसी शख्स को शैतान कहती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहां के इस वीडियो पर फैंस खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
वहीं शमी के फैंस को हसीन जहां की यह हरकत पसंद नहीं आई, एक फैन ने हसीन जहां पर तंज करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि इतना टाइम महान क्रिकेटर मोहम्मद शमी को देती तो अच्छा होता। एक अन्य फैन ने लिखा कि शमी भाई की याद नहीं आती है आपको, क्यों लड़ते हो आप उनसे। वह एक महान क्रिकेटर हैं और आप उनकी वाइफ।

हसीन जहां के नाम पर रखा था मोहम्मद शमी ने फार्म हाउस का नाम
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीपुर इलाके में मोहम्मद शमी का एक बहुत ही खूबसूरत फार्म हाउस है, जो 150 बीघा क्षेत्र में बना हुआ है। शमी का यह फॉर्म हाउस कई लग्जरी आइटम से भरा हुआ है। खबरों के अनुसार इस फार्म हाउस की कीमत 20 करोड़ से भी ज्यादा की है। मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्म हाउस का नाम हसीन जहां के नाम पर रखा था। खास बात यह है कि मोहम्मद शमी ने इस बार ईद का त्योहार इसी फॉर्म हाउस में सेलिब्रेट किया था।