Fan expressed sympathy with Hasin Jahan: भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपनी खूबसूरती के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 315k फॉलोअर्स हैं। तलाक के बाद हसीन जहां की कमाई का क्या सोर्स है, इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को एलिमनी देते हैं, जिसमें से कुछ पैसे वह अपनी बेटी आयरा के भी देते हैं। तलाक के बाद हसीन जहां को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। हालांकि धीरे-धीरे फैंस उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन पर हमदर्दी जताते हुए खास बात कही है।हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर कमेंट कर किसने जताई हमदर्दीहसीन जहां ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, शेयर की गई पोस्ट में वह किसी मॉल में नजर आ रही हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं, कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कोई उन्हें शमी के पास जाने की सलाह दे रहा है। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच एक फैन ने हसीन जहां के प्रति हमदर्दी जताते हुए लिखा कि दीदी लोग गंदे-गंदे कमेंट कर रहे हैं, दुनिया मजे ले रही है, क्यों ना आप शमी को कॉल कर लें, वो बहुत प्यार करते हैं दीदी आपसे, कोशिश तो करों आप। वहीं एक अन्य फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा आपको लोग कुछ भी बोलते हैं तो मुझे दुख होता है, क्योंकि आप सही हो।फैन कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)बता दें कि हसीन जहां को मोहम्मद शमी से अलग हुए भले ही कई साल हो गए हों लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि दोनों एक साथ हो जाए। हालांकि, इन दोनों की आपस में बातचीत काफी समय से नहीं हुई है और ना ही साथ में स्पॉट किए गए हैं।