Hasin Jahan shared reel romantic song fan trolls: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल फ्रेन्चाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करती हैं, उसे फैंस मोहम्मद शमी से जोड़कर देखने लग जाते हैं। वहीं हसीन जहां खुद भी अक्सर मोहम्मद शमी के लिए अप्रत्यक्ष रुप से पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हालांकि मोहम्मद शमी कभी भी इन सब मामलों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हैं।इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह हिंदी फिल्म के रोमांटिक गाने पर रील बनाती हुईं नजर आ रही हैं। हसीन जहां की खास रील को देखते ही फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे, कोई हसीन जहां को दोबारा शमी के पास जाने की सलाह दे रहा है तो कोई हसीन जहां को दूसरी शादी करने की सलाह दे रहा है। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्सहसीन जहां ने रोमांटिक गाने पर शेयर की इंस्टाग्राम रीलबुधवार दोपहर हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह बहुत ही नजाकत और अदाओं के साथ हिंदी गाने पर रील बनाती हुईं नजर आ रही हैं। आग लगे सारी दुनिया को मैं तेरी हो गई बलम जी। हसीन जहां की नई रील को देख फैंस उनकी पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं, या यूं कहें कि उन्हें कमेंट के जरिए ट्रोल कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने हसीन जहां को किया ट्रोलएक फैन ने हसीन जहां की रोमांटिक रील पर तंज कसते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि भाभीजी इतना घुमा फिरा कर मत गाओ सीधा सीधा मियां से प्यार का इजहार कर दो। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा आप अपनी जिंदगी खराब कर रहे हो अभी भी मौका है दूसरी शादी कर लो। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि मैं बात करूं क्या शमी भाई से। अन्य फैन ने भाभी सुलाह कर लो शमी भाई से।फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)गौरतलब है कि शमी और हसीन जहां को अलग हुए सालों बीत गए हैं लेकिन फैंस अभी भी चाहते हैं कि दोनों एक साथ रहने लगे, जिसे शमी का परिवार फिर से बस जाए।