Hazrat Bilal No Ball Abu Dhabi T10 League: मौजूदा समय में यूएई में अबू धाबी टी10 लीग का आयोजन हो रहा है। ये लीग फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें टी20 क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है। अबू धाबी टी10 लीग का पांचवां मैच सैम्प आर्मी कर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान यूएई के गेंदबाज हजरत बिलाल ने एक ऐसी गलती की, जिसकी वजह से अब फैंस उनके ऊपर मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा रहे हैं।
हजरत बिलाल की 'नो बॉल' से खड़ा हुआ बड़ा विवाद
क्रिकेट के खेल में कई मौकों पर मैच फिक्सिंग जैसे मामले सामने हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को सालों का बैन तक झेलना पड़ा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। हजरत बिलाल ने टी10 लीग में एक ऐसी नो बॉल फेंकी, जिसे देखकर सभी फैंस हैरान हैं।
दरअसल, न्यूयॉर्क की बल्लेबाजी का चौथा ओवर सैम्प आर्मी की ओर से हजरत बिलाल ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने नो बॉल फेंकी। रिप्ले में जब देखा गया तो पता चला कि हजरत का पांव क्रीज से लगभग आधा हाथ बाहर था और इसे देखने के बाद तमाम लोग हैरान हो गए। बिलाल के साथ खिलाड़ी भी हैरान थे कि उनसे ये गलती से हुआ है या फिर जानबूझकर उन्होंने ऐसा किया। बिलाल ने ओवर की चौथी गेंद जब दोबारा फेंकी, तो उन्हें छक्का पड़ा।
इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और कई फैंस बिलाल पर मैच फिक्सिंग के आरोप तक लगाते नजर आ रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(हजरत बिलाल ने अबू धाबी टी10 में नो बॉल फेंकी। मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस लीग को फिर से फंड कौन दे रहा है?)
(अबू धाबी टी10 लीग में आपका स्वागत है। यह सैम्प आर्मी के हजरत बिलाल द्वारा न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ चौथे ओवर में फेंकी गई नो बॉल है। मुझे इससे बेहतर कोई संकेत बताइए जिससे पता चले कि स्पॉट फिक्सिंग होती है।)
गौरतलब हो कि इस वाकये पर ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लीग के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग किया और गेंदबाज की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या यह फ्री हिट थी??'