इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज इंग्लैंड ने एक पारी और 88 रनों की जबरदस्त जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के इस जीत के हीरो जेम्स एंडरसन रहे और उन्होंने टेस्ट में कुल मिलाकर 10 विकेट लिए। इंग्लैंड के पहली पारी के 298 के जवाब में सिर्फ 91 और 119 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 140 रनों की पारी खेलने वाले जॉनी बैर्स्टो को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज का खेल भी लगातार तीसरे दिन बारिश से प्रभावित रहा लेकिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने से रोकने के लिए काफी नही था। श्रीलंका की टीम ने इस टेस्ट में काफी खराब गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें एक करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरे दिन आज फॉलोऑन पारी में खेलते हुए फिर से श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। दिमुथ करुनारत्ने सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस ने 53 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जेम्स एंडरसन ने मैच में दूसरी बार पांच विकेट लेते हुए श्रीलंका को 119 रनों पर पवेलियन भेज दिया। स्टीवन फिन ने भी तीन विकेट लिए और एंडरसन का बखूबी साथ दिया। इसके अलावा ब्रॉड और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला टेस्ट 27 मई से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 298 श्रीलंका: 91 एवं 119