रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथर नाइट ने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वुमेंस टीम से मिलकर उन्हें किस तरह से मोटिवेट किया। हीथर नाइट के मुताबिक यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच से पहले जिस तरह से विराट कोहली ने आकर लड़कियों को मोटिवेट किया उससे उनके ऊपर काफी असर पड़ा और टीम ने अपनी पहली जीत टूर्नामेंट में दर्ज की।
दरअसल वुमेंस आईपीएल में आरसीबी की शुरूआत काफी खराब रही। टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली ने आकर टीम की खिलाड़ियों से बात की और फिर आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल भी की।
विराट कोहली ने लड़कियों को काफी इंस्पायर किया - हीथर नाइट
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में टीम काफी मोटिवेटेड दिखी। हीथर नाइट के मुताबिक विराट कोहली की स्पीच का असर खिलाड़ियों पर काफी हुआ। उन्होंने कहा,
जब आप दबाव में होते हैं और चीजें सही नहीं जा रही होती हैं तो फिर खुद के अंदर झांकना आसान हो जाता है। हम काफी ज्यादा आक्रामक और पॉजिटिव रहना चाहते थे। विराट कोहली के साथ दोपहर में हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई थी। उन्होंने हमें सरप्राइज किया। वो रूम में आए और बात करना शुरू कर दिया। कोहली के पास काफी अनुभव है और उन्होंने बताया कि किस तरह मेंस टीम भी एक बार लगातार छह मुकाबले हार गई थी और इसी स्थिति में थी। उन्होंने कहा कि जीत ही सबकुछ नहीं होता है बल्कि अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना ज्यादा जरूरी होता है।
आपको बता दें कि WPL 2023 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये, जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में ही टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी को अपनी पहली जीत के लिए छह मैचों का इंतजार करना पड़ा।