श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया, घरेलू समर्थकों के चीयर को लेकर कही बड़ी बात 

हेनरी शिपली का घरेलू दर्शकों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन रहा
हेनरी शिपली का घरेलू दर्शकों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन रहा

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs SL) का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम को 198 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली। कीवी तेज गेंदबाज हेनरी शिपली के लिए यह मैच बहुत ही यादगार रहा क्योंकि वह 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

घरेलू सरजमीं पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिपली ने अपने माता-पिता और घरेलू फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन करके यादगार बनाया। बता दें कि, इससे पहले वह अब तक 42 लिस्ट ए मैच खेल चुके थे जिसमें उन्होंने सिर्फ एक बार ही पारी में 5 विकेट लिए थे।

शानदार प्रदर्शन करने के बाद हेनरी शिपली ने कहा,

घरेलू दर्शकों के सामने खेलने में सक्षम होना और जब चीजें हमारे हिसाब से चल रही हों तो उस दहाड़ को सुनना काफी खास है और कुछ ऐसा है जो लंबे समय तक मेरे साथ रहेगा। आज भीड़ में शोर और स्टंप को उड़ते हुए देखना बहुत अच्छा था।

हेनरी शिपली अपने वनडे करियर का चौथा मैच खेल रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था और अपने पिछले मुकाबले एशिया में ही खेले थे। घरेलू सरजमीं पर अपना पहला वनडे खेलने के बाद, उन्होंने भारत में खेलने के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा,

भारत जाने के लिए एक कठिन जगह है और आप उपमहाद्वीप में बहुत अधिक जीत नहीं पाते हैं, भले ही आप उन सभी को जीतने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि कठिन परिस्थितियों से आत्मविश्वास कुछ ऐसा था जिसे मैं कोशिश कर सकता था और यहां लागू कर सकता था।

हेनरी शिपली की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को मिली बड़ी जीत

मैच के बारे में बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। उनकी ओर से कोई भी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा, लेकिन सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 51 और रचिन रविन्द्र ने 49 रनों का योगदान दिया। 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवरों में 76 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और 198 रनों से मुकाबला गंवा दिया। कीवी गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते गए और उनके बल्लेबाजों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। शिपली ने पांच, डैरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar