दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) का मानना है कि प्रोटियाज टीम का आगामी टेस्ट सीरीज में जीतने का कोई चांस नहीं है। 90 टेस्ट खेलने वाले गिब्स को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सक्षम भी नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। हालांकि, प्रोटियाज टीम मुश्किलों से घिरी हुई है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में वो सुपर-12 राउंड से आगे नहीं जा सकी और फिर हेड कोच मार्क बाउचर भी चले गए।
गिब्स ने एक इवेंट से इतर कहा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी इकाई गेंदबाजी इकाई से बेहद कमजोर है। उन्होंने कहा, 'देखिए मेरा मतलब है कि बल्लेबाजों की बात करें तो उनके करियर के आंकड़े आपको पता हैं। मेरे ख्याल से आप जानते हैं कि कब आप इसको बढ़ाकर पेश करना चाहते हैं। हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए स्कोरबोर्ड पर रन टांगना आवश्यक है।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्या हम ऐसा कर सकते हैं? हमारे बल्लेबाजों की औसत 40 से कम है। आप उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया से कीजिए। मैं हमें जीतते हुए नहीं देख रहा हूं, सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश करें।'
वैसे, प्रोटियाज टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीती है। ग्रीम स्मिथ और फाफ डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीत दिलाई है।
गिब्स ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाज कम शतक लगा सकें। उन्होंने कहा कि डीन एल्गर के नेतृत्व वाली टीम को यही कमी ऑस्ट्रेलिया में खलेगी।
गिब्स ने कहा, 'जब इंग्लैंड दौरे पर प्रोटियाज गए तो यही हालत थी। करियर आंकड़े कहानी बता रहे हैं और आंकड़े झूठ नहीं बोलते। कौन शतक जमाएगा? लड़कों ने दो साल से शतक नहीं जमाए हैं। टेम्बा बवुमा ने छह साल में शतक नहीं जमाया। ये कठिन प्रश्न हैं जिन्हें पूछा जाना चाहिए।'