टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग करते हुए बल्लेबाजों का सर्वाधिक स्कोर

माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर
माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर

3-) ब्रायन लारा- 400* रन vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, अप्रैल 2004

ब्रायन लारा की ऐतिहासिक पारी
ब्रायन लारा की ऐतिहासिक पारी

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट का व्यक्तिगत स्कोर 400* रन इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में बनाया था। आजतक कोई खिलाड़ी उनके इस रकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। लारा ने 3 नंबर पर खेलते हुए 582 गेंदों में नाबाद रहते हुए 400 रनों की पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया और मैच ड्रॉ हो गया।

4-) महेला जयवर्धने- 374 रन vs दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, जुलाई 2006

महेला जयवर्धने का बेहतरीन तिहरा शतक
महेला जयवर्धने का बेहतरीन तिहरा शतक

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने जुलाई 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में नंबर चार पर खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाया। कोलंबो में खेले गए मैच में जयवर्धने ने 374 रनों की बेहतीन पारी खेली, यह जयवर्धने के करियर का सर्वाधिक स्कोर भी है। अंत में श्रीलंका ने इस मैच को एक पारी और 153 रनों से हराया।

5-) माइकल क्लार्क- 329* रन vs भारत, सिडनी, जनवरी 2012

माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक
माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 2012 में अपने करियर और 5वें पर खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर बनाया। सिडनी में खेले गए मैच में क्लार्क ने 329 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक पारी और 68 रनों से शिकस्त दी थी।

Quick Links