6-) बेन स्टोक्स- 258 रन vs दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, जनवरी 2016
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार दोहरा शतक जड़ा। स्टोक्स ने केपटाउन में खेले गए मैच में 198 गेंदों में 30 चौके और 11 छक्के की मदद से 258 रनों की तूफानी पारी खेली। छठे नंबर पर बनाया गया अभी भी यह सर्वाधिक स्कोर है। हालांकि वो मुकाबला अंत में ड्रॉ रहा था।
7-) सर डॉन ब्रैडमैन- 270 रन vs इंग्लैंड, मेलबर्न, जनवरी 1937
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में 270 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ब्रैडमैन ने दूसरी पारी में सातवें नंबर पर खेलते हुए 22 चौकों की मदद से 270 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने अंत में इस मैच में इंग्लैंड को 365 रनों से हराया।
8-) वसीम अकरम- 257* रन vs जिम्बाब्वे, शेखपुरा, अक्टूबर 1996
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 में 257 रनों की नाबाद पारी खेली। शेखपुरा में खेले गए मैच में अकरम ने 22 चौके और 12 छक्कों की मदद से 257* रनों की पारी खेली और आठवें नंबर पर बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच का यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।