9-) ईयान स्मिथ- 173 रन vs भारत, ऑकलैंड, फरवरी 1990
न्यूजीलैंड के ईयान स्मिथ ने भारत के खिलाफ 1990 में नौवें नंबर पर खेलते हुए 173 रनों की पारी खेली। ऑकलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में स्मिथ ने अपनी पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन 9वें नंबर पर बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है।
10-) वॉल्टर रीड- 117 रन vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, अगस्त 1884
इंग्लैंड के वॉल्टर रीड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1884 में अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 10वें नंबर पर खेलते हुए 117 रन बनाए। द ओवल में खेले गए इस मैच में 10वें नंबर का सर्वाधिक स्कोर बना। हालांकि अंत में ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ रहा।
11-) एश्टन एगर- 98 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, जुलाई 2013
ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर के नाम 11वें नंबर पर खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाया है। एगर ने इंग्लैंड के जुलाई 2013 में नॉटिंघम में 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एगर ने अपने पहले ही मैच की पहली पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 14 रनों से शिकस्त मिली थी।