टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग करते हुए बल्लेबाजों का सर्वाधिक स्कोर

माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर
माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर

9-) ईयान स्मिथ- 173 रन vs भारत, ऑकलैंड, फरवरी 1990

ऑकलैंड स्टेडियम में ईयान स्मिथ ने लगाया था शतक
ऑकलैंड स्टेडियम में ईयान स्मिथ ने लगाया था शतक

न्यूजीलैंड के ईयान स्मिथ ने भारत के खिलाफ 1990 में नौवें नंबर पर खेलते हुए 173 रनों की पारी खेली। ऑकलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में स्मिथ ने अपनी पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन 9वें नंबर पर बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है।

10-) वॉल्टर रीड- 117 रन vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, अगस्त 1884

द ओवल स्टेडियम इंग्लैंड में लगाया गया था यह शानदार शतक
द ओवल स्टेडियम इंग्लैंड में लगाया गया था यह शानदार शतक

इंग्लैंड के वॉल्टर रीड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1884 में अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 10वें नंबर पर खेलते हुए 117 रन बनाए। द ओवल में खेले गए इस मैच में 10वें नंबर का सर्वाधिक स्कोर बना। हालांकि अंत में ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ रहा।

11-) एश्टन एगर- 98 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, जुलाई 2013

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी

ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर के नाम 11वें नंबर पर खेलते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाया है। एगर ने इंग्लैंड के जुलाई 2013 में नॉटिंघम में 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एगर ने अपने पहले ही मैच की पहली पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 14 रनों से शिकस्त मिली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now