#) तीसरी पारी: हनीफ मोहम्मद (337 रन)
हनीफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड 970 मिनट बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था। विंडीज़ टीम के 579 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई थी।
फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान के जल्द ही सिमटने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन हनीफ कुछ और ठान के आये थे। हनीफ ने इस पारी में 337 रन बनाए जो पाकिस्तान की तरफ से और किसी बल्लेबाज का विदेश में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यह तीसरी पारी का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
#) चौथी पारी: जॉर्ज हेडली (223 रन)
कैरेबियाई बल्लेबाज जॉर्ज हेडली को ब्लैक ब्रैडमैन नाम से जाना जाता था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पदार्पण सीरीज के चौथे मैच की चौथी पारी में शानदार 223 रनों की पारी खेली थी। हेडली का यह रिकॉर्ड उस समय आया था जब टेस्ट मैचों की कोई समय सीमा नहीं थी, ऐसे में इस रिकॉर्ड का टूटना काफी मुश्किल है।