दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया जिसमें मेजबान टीम को 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल हुई। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस भी किया। शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 और काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 रनों की बेहतरीन पारियाँ खेली थी। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर 41* रनों की नाबाद पारी खेलकर वेस्टइंडीज को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया था।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के लिए 259 रनों का लक्ष्य मामूली साबित हुआ। उन्होंने 7 गेंदें शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 28 गेंदों पर 68 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में बना सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 500 से अधिक रन बनाए हैं। इतना ही नहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 517 रन बनाए।
गौरतलब हो कि इस मैच से पहले पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के टूर्नामेंट में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए एक मुकाबले में 515 रन बने थे। इस मैच में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे, जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 253 रन बनाये थे और 9 रनों से मुकाबला हार गई थी।