Himanshu Singh to Join Team India: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे के बाद से एक्शन से दूर है। हालांकि, अब मेन इन ब्लू जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। टीम के कुछ खिलाड़ी पहले से लय हासिल करने के लिए दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम चेन्नई में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। बीसीसीआई ने कैंप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच बीसीसीआई ने मुंबई के स्पिनर हिमांशु सिंह को टीम इंडिया के कैंप को ज्वाइन करने के लिए कहा है।
12 सितम्बर को टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे हिमांशु सिंह
हिमांशु सिंह को 12 सितम्बर तक टीम इंडिया के कैंप को ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वहां अपना ट्रेनिंग कैंप लगाने की योजना बनाई है। बता दें कि हिमांशु सिंह का गेंदबाजी एक्शन अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है। वह नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबजी करते हुए नजर आएंगे।
कैंप के लिए चुने टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी 12 सितम्बर को चेन्नई में रिपोर्ट करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें, तो दलीप ट्रॉफी में खेल रहे कैप्ड खिलाड़ी भी पहले राउंड के खत्म होने के बाद चेन्नई पहुंचेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत अगरकर के अलावा बाकी सेलेक्टर्स भी हिमांशु सिंह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं।
19 सितम्बर से शुरू होगी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितम्बर से शुरू होगा। पहला 19 सितम्बर से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच में कानपूर में खेला जाएगा। रेड बॉल सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेंगी, जिसका आयोजन 6 से 12 अक्टूबर के बीच में होगा।
बांग्लादेश सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगी। कीवी टीम भी भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेलेगी, जो कि क्रमश: बेंगलुरु, पुणे, मुंबई में खेले जाने है। आने वाले कुछ महीनों में टीम इंडिया को कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं।