25 जुलाई से कनाडा में होने वाली 'ग्लोबल टी-20' टूर्नामेंट के लिए सभी छह टीमों की घोषणा की गई है। इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले युवराज सिंह भी ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में टोरोंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
ग्लोबल टी-20 के सभी मैच राउंड रोबिन प्रारूप के अंतर्गत खेले जाएंगे, जिसका फाइनल मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा।
सभी टीमों की पूरी लिस्ट:
टोरंटो नेशनल्स, कोच: ज्योफ लॉसन
युवराज सिंह, ब्रेंडन मैकलम, किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, हेनरिक क्लासेन, मनप्रीत गोनी, क्रिस ग्रीन, संदीप लामिचाने, कैलम मैक्लेऑड, चिराग सूरी, गुलाम शब्बीर, जसदीप सिंह, जेरेमी गॉर्डन, रविंदरपाल सिंह, सलमान नजर, मार्क मोंटफोर्ड,रॉड्रिगो थॉमस ।
मॉन्ट्रियल टाइगर्स, कोच-टॉम मूडी
जॉर्ज बेली, थिसारा परेरा, सुनील नारेन, फवाद अहमद, इसुरु उदाना, निरोशन डिकवेला, कीमो पॉल, मुहम्मद नावेद, काइल कोएटजर, मैथ्यू क्रॉस, निजाकत खान, स्टीवन टेलर, डिलन हेलिंगर, निखिल दत्ता, भूपिंदर सिंह, अर्सलान खान, यक्ष पटेल।
एडमोंटन रॉयल्स, कोच-स्टीफेन फ्लेमिंग
केन विलियमसन, फाफ डू प्लेसी, बेन कटिंग, शादाब खान, मुहम्मद नवाज, शेरफेन रदरफोर्ड, जेम्स नीशम, सफायन शरीफ, अंशुमान रथ, रिची बेरिंगटन, एहसान नवाज, काइल फिट्जराय फिल, डेवी जैकब्स, नवनीत धालीवाल, सतसिमरंजीत धिंसा, आकाश गिल, शहजाद अहमदज़ई।
यह भी पढ़ें: उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर रसिक सलाम पर लगा दो साल का बैन
वैंकूवर नाइट्स, कोच-डोनोवां मिलर
क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शोएब मलिक, टिम साउदी, रैसी वैन डर डुसेन, चैडविक वॉल्टन, डैनियल सैम्स, हेडन वाल्श जूनियर, जेजे स्मिट, टोबीस विसे, माइकल रिपन, अली खान, साद जफर, रिजवान चीमा, रयान पठान, हर्ष ठाकर , मैथ्यू नंदू।
विन्निपेग हॉक्स, कोच-लालचंद राजपूत
क्रिस लिन, जेपी डुमिनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, उमर अकमल, रयाद अमृत, नजीबुल्लाह जादरान, पॉल वैन मिकेरन, सोमपाल कामी, रमीज शहजाद, शैमन अनवर, सनी सोहेल, हमजा तारिक, कलीम सना-उर-रहीम। उमैर गनी, रोमेश एरंगा, वरुण सहदेव।
ब्रैम्पटन वॉल्व्स, कोच-फ़िल सिमंस
डैरेन सैमी, शाकिब अल हसन, कॉलिन मुनरो, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज़, लेंडल सिमंस, आंद्रे फ्लेचर, बाबर हयात, जॉर्ज मुन्से, रोहन मुस्तफा, जहूर खान, तिमिल पटेल, नितीश कुमार, अबरेश खान, अरमान कपूर, फैसल जमखंडी, नवाब सिंह।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।